वाटर प्लांट को नगर पालिका सीएमओ ने कराया साफ-सुथरा
टीकमगढ़ > नगर पालिका परिषद के नवागत अधिकारी ओम पाल सिंह भदौरिया के आते ही आम नागरिकों की मूलभूत समस्याओं को लेकर कामकाज तेज हो गया है। उनके द्वारा लगातार निरीक्षण कर जहां कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं, वहीं पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने अब तक नगर की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल आदि को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है। बताया गया है कि सीएमओ श्री भदौरिया ने पार्षदों एवं कर्मचारियों के साथ जल सप्लाई प्लांट बरीघाट का जायजा लिया। बताया गया है कि आज बरीघाट में नगर पालिका कर्मचारियों ने फि ल्टर प्लांट की सफाई की। प्लांट की सफाई का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने पेयजल में पर्याप्त मात्रा में फिटकरी आदि डाले जाने तथा प्लांट के आसपास साफ-सफाई रखने आदि के निर्देश कर्मचारियों को दिए। बरीघाट पर मुआयना करने पहुंचे सीएमओ श्री भदौरिया ने नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे और सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा सहित अन्य पार्षदों द्वारा रखे गए सुझावों पर भी कार्य कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बरीघाट निरीक्षण के दौरान सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया के अलावा नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू, पार्षद हबीब राईन, राम कुमार यादव, बृज किशोर तिवारी, अड्डू रजक, लल्लू प्रजापति, अज्जू यादव, चंद्रभान प्रजापति सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। यहां बता दें कि नगर पालिका सीएमओ ने एक दिन पूर्व ही बरीघाट से होने वाली जल सप्लाई बंद रहने की सूचना जारी कर दी थी, जिस कारण से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ा। बरीघाट प्लांट के साथ ही नगर की पानी की टंकियों का उचित रखरखाव किए जाने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने से लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए नगर प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है।