कुल तीन वीघा जमीन ...अफीम 41 सौ किलो...कीमत 2 करोड़....आरोपी के केवल दो
गांव मुहारा में सामने आया सनसनीखेज मामला,
टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल]अवैध अफीम की खेती करने के मामले में पुलिस ने गांव मुहारा निवासी दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छापामारी के दौरान पुलिस ने इन आरोपियों के खेतों में खड़ी दो करोड़ से अधिक कीमत की अफीम बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में ऐतिहासिक रूप से थाना जतारा अंतर्गत ग्राम मुहारा में अफ़ीम की खेती का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में एसडीओपी जतारा के नेतृत्व में गठित 04 पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि 03 वीघा में लगी अफीम की फसल में अफीम के पौधे कुल 4100 किलो कीमती 2 करोड़ के जप्त की गई। इस कार्रवाई को लेकर अपराध जगत में खलबली मची हुई है। लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को जिले में अब तक की सबसे बढ़ी कार्रवाई बताया है। पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा निरंतर सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाने सहित संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है । घटना के संबन्ध में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक को बीते रोज 04 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जतारा अंतर्गत ग्राम मुहारा में बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में 04 थानों की पुलिस टीमें उक्त स्थान की सर्चिंग हेतु गठित की गई। पुलिस टीमों द्वारा सूचना अनुसार ग्राम मुहारा में बताए स्थान चुराऊ वाले खेत पर तस्दीक की गई, जहाँ पर अफीम की खेती की जा रही थी । उक्त सूचना सही पाए जाने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर रवाना हुए एवं घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, साथ ही स्वयं की निगरानी में पुलिस टीमों को आवश्यक निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही करवाई गई ।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज-
पुलिस टीमों द्वारा अफ़ीम की खड़ी फसल को ग्रामीणों की सहायता से खेत से एकत्र करवाया गया। एकत्र अफीम के पेड़ों का विशेषज्ञ से परीक्षण एवं वजन करवाया गया, जिसमें अफीम के पौधों का वजन कुल 4100 किलो कीमती लगभग 2 करोड़ है, जिसकी विधिवत जप्ती कर उक्त अफीम की खेती करने वाले 02 आरोपी आशाराम पिता कम्मोद कुशवाहा उम्र 55 साल निवासी मुहारा एवं देवेंद्र पिता सीताराम तिवारी उम्र 58 साल निवासी ग्राम मुहारा के विरुद्ध थाना जतारा में अपराध क्रमांक 45/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला विवेचना में लिया गया है ।
दो करोड़ का मशरूका जप्त-
ग्राम मुहारा में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी आशाराम पिता कम्मोद कुशवाहा उम्र 55 साल निवासी मुहारा एवं देवेन्द्र पिता सीताराम तिवारी उम्र 58 साल निवासी मुहारा के यहां से भारी मात्रा में अफीम बरामद की गई। बताया गया है कि खेत में खड़ी अफ ीम की फसल को उखाडक़र जो पौध बरामद किएगए, उनका वजन 4100 किलो बताया गया है। बरामद अफीम की अनुमानित कीमती लगभग 2 करोड़ रूपए बताई गई है।
अनुभाग जतारा थानों की पुलिस रही मौजूद-
इस छापामार कार्रवाई के दौरान जतारा अनुभाग के अधिकांश थानों की पुलिस मौजूद रही। पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद खेत में खड़ी सारी अफीम उखाडऩे में कामयाबी हासिल की। बताया गया है कि उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम, उप निरीक्षक एनएस ठाकुर थाना प्रभारी जतारा, थाना प्रभारी दिगौड़ा उप निरीक्षक नीरज लोधी मय थाना दिगौड़ा स्टाफ, निरीक्षक गिरजा शंकर वाजपेयी थाना प्रभारी लिधौरा मय थाना लिधौरा का स्टाफ, थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा मय थाना पलेरा स्टाफ, उप निरीक्षक नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा मय थाना चंदेरा स्टाफ, उप निरीक्षक आकाश रूसिया चौकी प्रभारी कनेरा, सउनि राजेन्द्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक अमर चन्द्र अहिरवार, नरेन्द्र लोधी, बृज किशोर वर्मा, शिव शरण त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक चालक 184 पुष्पेन्द्र शर्मा, आरक्षक राजीव, शिव दयाल, राहुल सोलंकी, मनोज, राघवेन्द्र रावत, जितेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र यादव, संतोष अहिरवार, संगम नायक, सूरज राजपूत, रूपेश दीक्षित, संजय पाठक, संजीत सिंह, प्रवेन्द्र यादव, महिला आरक्षक शालिनी लखेरा, राधिका साहू, सोनम यादव, सुनीता बाखला, प्रान्जुल गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।