पुलिस महानिरीक्षक ने की समीक्षा बैठक, अपराधों के निराकरण के दिए निर्देश



गुना [जनकल्याण मेल] पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना ने बुधवार को गुना पुलिस कंट्रोल रूम में जिले की पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले में लंबित गंभीर एवं जघन्य अपराधों की स्थिति का आकलन किया गया और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी थाना क्षेत्रों में बीट एवं माइक्रो बीट प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लंबित अपराधों का शीघ्र निराकरण किया जाए और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने थानों में जप्तशुदा वाहनों के उचित निपटान के निर्देश देते हुए कहा कि जिन वाहनों को थानों में रखना आवश्यक हो, उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया। आगामी त्योहारों जैसे रमजान, होली, ईद, महावीर जयंती, बैसाखी, अंबेडकर जयंती और परशुराम जयंती के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने, वारंटियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, थाना परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने, थानों के फर्नीचर और रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित ढंग से रखने और समय-समय पर पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करने की बात कही गई। बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि अपराधियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों को न्यायालय के माध्यम से कुर्क करने की प्रक्रिया तेज की जाए। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने कानून व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की अपील की।