प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अशोकनगर जिले में संभावित आगमन की सुगबुगाहट से चंदेरी क्षेत्र में खुशी की लहर ...



केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के माध्यम से लोगों ने चंदेरी में बुलाए जाने की उठाई मांग 

निर्मल विश्वकर्मा द्वारा ...

चंदेरी [जनकल्याण मेल] भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील में स्थित श्री आनंदपुर अद्वैत मत धाम के मुख्यालय पर आने की संभावित सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन एवं संभागीय स्तर के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर लिया है और आवश्यक सुरक्षा एवं इंतजाम आदि से संबंधित कार्यवाहियां भी आगे बढ़ा दी हैं। 

इसकी जानकारी प्राप्त होते ही,चंदेरी साड़ी निर्माण में लगे हुए बुनकरों एवं चंदेरी के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, कारण कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभी हाल ही में चंदेरी को प्रमोट करते हुए दो बार विभिन्न कार्यक्रमों में चंदेरी का नाम लिया है और चंदेरी साड़ी की तारीफ की है, इस कारण चंदेरी के बुनकरों में उत्साह दौड़ गया है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंदेरी अवश्य पधारेंगे और चंदेरी साड़ी के व्यापार में उन्नति प्रदान करने के लिए बड़ी सौगातें अवश्य प्रदान करेंगे।

चंदेरी साड़ी निर्माण में कार्यरत बुनकर, चंदेरी साड़ी की सहकारी समितियों के सभी पदाधिकारियों, चंदेरी सिल्क क्लब एवं चंदेरी के आम नागरिकों ने क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चंदेरी में पधारने की विशेष रूप से मांग उठाई है ताकि चंदेरी साड़ी व्यापार की उन्नति हो सके और यह भी विशेष उल्लेख किया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से सांसद है वहां भी साड़ी व्यापार होता है और चंदेरी भी अपनी साड़ी व्यापार के लिए विश्व प्रसिद्ध है, इसलिए चंदेरी में श्री मोदी जी का आगमन होगा तो यहां पर बुनकरों को बहुत उत्साह मिलेगा और चंदेरी साड़ी का प्रमोशन भी हो जाएगा। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चंदेरी को प्रमोट करते हुए खजुराहो एवं भोपाल में विशेष रूप से चंदेरी का नाम लिया गया है। 

यह भी जानकारी में आ रहा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी अशोकनगर जिले के प्रवास पर आगामी 13 अप्रैल बैसाखी या इससे पूर्व पधारने की प्रबल संभावना हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य जिसके आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंदेरी पधार सकते हैं।

1- माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 24 जनवरी 2025 को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के दौरान बोलते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चंदेरी साड़ी का विशेष उल्लेख करते हुए टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया गया था। 

2- 25 दिसंबर 2024 को खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए चंदेरी को हेरिटेज सर्किट से जोड़ने की घोषणा की गई थी। 

3- इसके पूर्व उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी चंदेरी पधार चुकी है और वे चंदेरी साड़ी से विशेष लगाव भी रखती हैं। 

4- मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जी अशोकनगर में चंदेरी साड़ी का प्रजेंटेशन देख चुके हैं। 

5- कॉमनवेल्थ गेम्स में चंदेरी साड़ी के जो दुपट्टे बनाए गए थे तब से लेकर आज तक यह चंदेरी साड़ी के कपड़े से निर्मित अंग वस्त्र आज सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों को ओढाए जाते है, और यह सम्मान का विशेष प्रतीक भी बन गये है। 

6- प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2000 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अपनी पार्टी के संगठन महामंत्री थे और मध्य प्रदेश के प्रभारी थे तब वह चंदेरी विशेष रूप से मीटिंग करने पधारे थे और दो दिवस चंदेरी में उन्होंने बिताए थे। 

इन सब तथ्यों के आधार पर यह प्रबल संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंदेरी अवश्य पधारेंगे। 

*नरेंद्र मोदी जी के चंदेरी आगमन पर निम्न सौगातें मिलने के आसार है*

माननीय प्रधानमंत्री जी के आगमन से चंदेरी शहर के साथ अशोकनगर जिले को बहुत बड़ी सौगतें मिल सकती हैं, जैसे

1- चंदेरी के बुनकरों एवं चंदेरी साड़ी उद्योग के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात मिल सकती है। 

2- चंदेरी के निकट ग्राम खाकलोन में जो परमाणु बिजली संयंत्र के लिए सर्वे हुआ है उसकी स्थापना हेतु स्वीकृति मिल सकती है। 

3- चंदेरी के निकट राजघाट बांध के लोकार्पण का जो विषय पिछले 12 साल से लंबित है,वह मांग पूरी होकर राजघाट बांध का लोकार्पण एवं उसके सौंदर्यकरण की करवाई संपन्न हो सकती है। 

4- चंदेरी के राजघाट बांध में जल पर्यटन की संभावना को देखते हुए *क्रूज* आदि चलाई जाने तथा *सी-प्लेन* उतारे जाने की योजना को स्वीकृति मिल सकती है। 

5- चंदेरी के रास्ते ललितपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के माध्यम से जोड़ते हुए अशोकनगर जिला मुख्यालय को शामिल कर बंगला चौराहे तक फोरलेन एक्सप्रेसवे की सौगात मिल सकती है। 

6- चंदेरी में *इंडियन इंस्टीट्यूट आफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी* की स्थापना का रास्ता साफ हो सकता है। 

7-चंदेरी पर्यटन केंद्र के लिए हवाई अड्डे की सौगात मिल सकती है। 

8- *चंदेरी हेरिटेज स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट प्लान 2025-30* जिसे चंदेरी के जागरूक नागरिकों द्वारा तैयार किया गया है जिसकी कुल लागत 266.00 करोड़ अनुमानित है इसकी स्वीकृति का रास्ता साफ हो सकता है। 

चंदेरी साड़ी के समस्त बुनकर एवं समस्त बुनकर सहकारी समितियों के पदाधिकारी, चंदेरी जिला अशोकनगर ने अपने क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से यह मांग की है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चंदेरी लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई अवश्य करेंगे ताकि श्री सिंधिया जी के दिल में बसने वाली चंदेरी मैं पधार कर नरेंद्र मोदी चंदेरी साड़ी के बुनकरो एवं आम नागरिकों को महत्वपूर्ण सौगातें प्रदान कर सकेंगे।

@@@@@@@@@@@@@@@