गुना [जनकल्याण मेल] शहर की विंध्याचल कॉलोनी में एक सर्राफा व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें व्यापार में घाटा और कुछ लोगों द्वारा परेशान किए जाने की बात लिखी गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार रात की है, जब 55 वर्षीय व्यापारी अपने घर में अकेले थे। परिवार के अन्य सदस्य इंदौर गए हुए थे। रात करीब 8 बजे उन्होंने जहर खा लिया। जब उनके किरायेदार घर पहुंचे तो उन्हें अचेत अवस्था में पाया। तत्काल पड़ोसियों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, मृतक पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उनका कारोबार ठीक से नहीं चल रहा था और कुछ व्यापारियों द्वारा पैसों की अदायगी न करने के कारण वे मानसिक रूप से परेशान थे। परिवार के सदस्यों ने यह भी बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिससे वे बेहद तनाव में थे। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि कुछ लोग उन्हें धमका रहे थे और परिवार को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दे रहे थे। उन्होंने एक व्यक्ति का नाम लेते हुए लिखा कि फोन पर धमकी दी गई और घर आकर भी डराने की कोशिश की गई। साथ ही यह भी उल्लेख किया कि उनके व्यवसाय से जुड़े कुछ लोगों ने उनका भुगतान रोक दिया था, जिससे आर्थिक संकट गहरा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी और मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।