आरोपी मुईन की तलाश में टीकमगढ़ आई पुलिस टीम, फैली सनसनी
टीकमगढ़ [ प्रदीप खरे ] शहर के कोतवाली थाने में बुधवार भोपाल ऐशबाग की पुलिस टीम ने पहुंच कर अपनी आमद दर्ज कराई। उक्त टीम ठगी के मामले के मुख्य आरोपी अफजल खान को लेकर टीकमगढ़ पहुंची थी। थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि यहां पुलिस टीम भोपाल से आरोपी अफजल के साले मुईन खान को तलाशने आई थी, लेकिन वह पुलिस टीम के दविश देने के पूर्व ही गायब हो गया। टीआई गढ़वाल ने बताया कि मुख्य आरोपी के बताए अनुसार मुईन खान व अन्य लोगों के खातों से संबंधित जानकारी जुटाने के साथ ही उसकी संपत्ति की जानकारी जुटा रही है। फि लहाल मुईन खान के न मिलने पर पुलिस टीम बेरंग वापस लौट गई। टीम में टीआई जितेंद्र गढ़वाल के साथ उप निरीक्षक लक्ष्मण राई व दो प्रधान आरक्षक शामिल रहे। बताया गया है कि प्रदेश की राजधानी में पुलिस ठगी के एक मामले के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। ठगी करने वालों के तार टीकमगढ़ से भी जुड़े बताए गए हैं। ठगी का मास्टर माईंड टीकमगढ़ में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार को भी अपना साथी बनाए हुए था। राजधानी से पुलिस टीम के आने की भनक पाते ही आरोपी भूमिगत हो गया, और पुलिस को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। बताया गया है कि कॉल सेंटर के 29 कर्मचारियों के नाम से खुले खातों के दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। इस लाखों की ठगी का मास्टर माईंड एक कॉल सेंटर चलाने वाला बताया गया है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं इस मामले से जुड़े लगभग आठ-नौ अरोपियों को भी पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। बताया गया है कि पुलिस के हाथ लगे इन 40 खातों के जरिये कई बड़े खुलासे होनें की उम्मीद की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए देशभर में लोगों से ठगी करने वाला मास्टर माइंड अफजल खान पकड़ा जा चुका है। ऐशबाग पुलिस आरोपी के रिश्तेदार की खोज में टीकमगढ़ तक आ पहुंची है। आज यहां ठगी केमास्टर माईंड अफजल के जिस रिश्तेदार की खोज में पुलिस टीकमगढ़ आई, उसका नाम मुईन बताया गया है। बताया गया है कि शुरुआती जांच में 40 खातों की जानकारी सामने आई है। इनमें बड़ा लेन देन सामने आ सकता है। मास्टर माइंड अफ जल ने इसमें अपने तीन खाते बताए हैं। बाकी खाते कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के नाम खुलवाए हो गए थे। कॉल सेंटर में काम करने वाले 29 युवक-युवतियों के नाम भी सामने आ गए हैं। प्राप्त खबरों में बताया गया है कि इन सभी खातों की जानकारी संबंधित बैंक से ली जा रही है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने कई दस्तावेज बरामद किए हैं। जिनके आधार पर ही धरपकड़ आगे की जा रही है। आरोपी के परिवार के बाकी सदस्यों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जिनमें एक टीम आज ऐशबाग नगर निरीक्षक के नेतृत्व में सुबह से ही टीकमगढ़ आ पहुंची। टीआई ने बताया गया है कि आरोपी के तार टीकमगढ़ में ही अपने कुछ रिश्तेदारों तक जुड़े हुए हैं, जो इस मामले में शामिल हैं। लाखों की ठगी करने वालों को जल्दी ही गिर$फतार किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
टीकमगढ़ से भोपाल पहुंचा था मास्टर माईंड-
पता चला है कि ठगी करने वाले काफी शातिर हैं। पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल फ ोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। अब तक की जांच में सामने आया है कि कॉल सेंटर पर काम करने वाले टेलीकॉलर जो सूची मास्टर माइंड को सौंपते थे, उसमें ग्राहकों के नाम के सामने मोबाइल नंबर और एक कोड रहता था। इससे पता चलता था, ग्राहक जाल में फ ंसा या नहीं। ग्राहक के नाम के आगे टेली कॉलर अपना नाम भी लिखता था। इससे पता रहता था, किस कर्मचारी ने किस ग्राहक से बात की। पहले साझे में काम, फि र अलग हुआ। बताया गया है कि पंूछतांछ में अफ जल ने कबूल किया है कि वह कई साल से भोपाल में कॉल सेंटर चला रहा था। टीकमगढ़ से भोपाल आने के बाद उसने पार्टनरशिप में काम किया। फि र अलग कॉल सेंटर शुरू किया। आरोपी के कॉल सेंटर से नौकरी छोडऩे वाले का कहीं भी नौकरी करना मुश्किल हो जाता था। ऐसी शिकायत भी पुलिस के पास पहुंची है। लग्जरी कार और जमीनें खरीदीं आरोपी और उसके परिवार के पास कई लग्जरी कारें और जमीनें भी हैं। इस संपत्ति का स्रोत पुलिस पता लगा रही है। कॉल सेंटर से जो सिम जब्त हुई हैं, उनकी भी पूरी डिटेल निकाली जा रही है।
अब तक हुई इनकी गिरफ्तारी-
पुलिस ने ठगी के मामले में अब तक जिन आरोपियों को गिर$फतार किया है, उनमें अफ जल खान उम्र 50 वर्ष भोपाल, विपिन घोष उम्र 25 वर्ष भोपाल, रामचंद्र यादव भोपाल, ब्रज किशोर साहू 29 वर्ष विदिशा, सौरभ कुशवाह ;पटेल उम्र 25 वर्ष दमोह, श्रेयांश सेन उम्र 23 वर्ष भोपाल, रानू भूमरकर उम्र 26 वर्ष, भोपाल, अंकुर माछीवार उम्र 24 वर्ष, बैतूल, मोनिस उम्र 25 वर्ष, बैतूल के नाम शामिल हैं।