केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र के शुभ विवाह में हुए शामिल
सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान की मैत्रिक जुगलबंदी और आत्मीयता पर रही सबकी नजर
(योगेंद्र लुम्बा द्वारा)
गुना [जनकल्याण मेल] केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के साथ जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय चौहान के शुभ विवाह समारोह में शिरकत की और वर वधू को अपना शुभ आशीर्वाद दिया।
इस भव्य और गरिमामय आयोजन में अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं। समारोह के दौरान सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के बीच आत्मीयता और सौहार्द्रपूर्ण संबंधों की मिसाल देखने को मिली।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान की गहरी मित्रता की झलक देखने को मिली, जब दोनों ने एक साथ मिलकर इस उल्लासपूर्ण और ख़ुशी के माहौल में हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया।
शादी के इस खुशनुमा अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं, जिन्होंने समारोह की गरिमा बढ़ाने के साथ-साथ खुशी के इन पलों को आत्मीयता से साझा किया।