नेत्र ज्योति की रक्षा के लिए लीनेश क्लब का निशुल्क शिविर आयोजित

सोहागपुर (जनकल्याण मेल 


 लीनेश क्लब सोहागपुर और जिला अंधत्व निवारण समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में निशुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में, डॉ प्रज्ञा जैन और पूजा चौधरी ने मरीजों की मोतियाबिंद की जांच की, और सीबीएमओ डॉक्टर संदीप केरकेट्टा और नेत्र सहायक अशोक कुमार शाक्य की उपस्थिति में 40 मरीजों को बस के माध्यम से पीपुल्स अस्पताल भोपाल पहुंचाया गया। इस शिविर के आयोजन में लीनेश क्लब के अध्यक्ष कल्पना रघुवंशी, सचिव नंदनी साहू, कोषाध्यक्ष शालिनी चौहान, अनीता कत्थे, संगीता खनूजा, क्षमा दीवान, पूनम बजाज, मंजू दुबे, सुधा साहू, भावना खंडेलवाल, और दीपाली दुबे सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। यह शिविर न केवल मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था, बल्कि यह भी एक प्रयास था जिले में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए। इस तरह के शिविरों के माध्यम से, लीनेश क्लब और जिला अंधत्व निवारण समिति जैसे संगठन समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।