प्रदेश के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के लिए चंदेरी में हुआ अल्‍पविराम कार्यक्रम



टेंट सिटी चंदेरी में राज्य आनंद संस्थान द्वारा अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित

अशोकनगर [जनकल्याण मेल] लगातार बिना रुके काम करते हुए तनाव एवं दबाव के साथ जीवन के यंत्रवत हो चुके दौर मे राज्य आनंद संस्थान का अल्पविम कार्यक्रम लाइफ चेंजिंग इवेंट है। वर्षों की नौकरी में बहुत से सेमिनार एवं प्रशिक्षण अटेंड किये मगर अल्पविराम जैसा कोई नहीं था, स्वयं को जानने के साथ-साथ जीवन के हर एक व्यवस्था में यह प्रशिक्षण बेहद प्रभावी होगा।

यह विचार अशोकनगर जिले के टेंट सिटी में राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित अल्पविराम कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 33 जिलों से आये तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने अपने अनुभव के तौर पर व्यक्त किये। प्रदेश भर के नायब तहसीलदार एवं तहसीलदारों के लिए आयोजित किया जा रहा है अल्पविराम कार्यक्रम में पहले बैच में अशोकनगर जिले की चंदेरी तहसील की टेंट सिटी में 3 से 5 तारीख तक प्रदेश भर के 33 जिलों से आए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 3 मार्च को राज आनंद संस्थान के कोआर्डिनेटर श्री मनु दीक्षित कर एवं चंदेरी एसडीएम सुश्री रचना शर्मा दीप प्रचलित कर किया गया। कार्यक्रम को संचालित करने के लिए भोपाल सेश्री प्रदीप प्रदीप महतो, ग्वालियर से श्री कौशल किशोर बुठोलिया और एवं डॉ रूपा आनंद, जिला सम्पर्क प्रमुख श्योपुर श्री राजा खान, जिला संपर्क प्रमुख अशोकनगर श्री बलबीर बुंदेला एवं हितेंद्र बुधौलिया मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की राजस्व विभाग ने अपने 135 तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अल्पविराम प्रशिक्षण का प्रस्ताव राज्य आनंद संस्थान को दिया था, इसी के तहत में यह पहला कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसके अलावा दो आयोजन और प्रस्तावित है। अपनी सेवाकाल के दौरान अल्पविराम को अब तक का सबसे अच्छा प्रशिक्षण बताते हुए सभी प्रतिभागियों ने राजस्व विभाग को एक धन्यवाद पत्र भी आयोजन को करवाने के लिये लिखा है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर प्रतिनिधि एवं डिप्टी कलेक्टर अशोकनगर श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी एवं एसडीएम चंदेरी सुश्री रचना शर्मा उपस्थित रही। इस अवसर पर तहसीलदारों को सहभागिता का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।