महिलाएं स्वयम सशक्त है, उन्हें तो सपने भी आसमान से ऊंचे देखने चाहिए: आरती यादव



सागर [जनकल्याण मेल] शासकीय कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय सागर में दिनांक 07 मार्च 2025 को वार्षिक पुरूस्कार समारोह तथा आनंद मेले का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती आरती यादव संयुक्त कलेक्टर सागर ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की जमकर हौसला अफजाई की। उन्होंने छात्राओं को हर क्षण आगे बढ़ते रहने व ऊंचे- ऊंचे सपने देखने व उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी। अपने अत्यंत ओजपूर्ण वक्तव्य में उन्होने शिक्षा, स्वास्थ्य, आध्यात्मिकता पर कार्य करने की आवश्यकता को समझाया। अंत में उन्होने छात्राओं से कहा कि कुछ भी करना परंतु माता-पिता का सम्मान कम न होने देना। माता-पिता से ज्यादा बच्चों का भला चाहने वाला कोई नहीं होता अतः उन्हें सुनना व मानना हमारे हित में है। छोटी-छोटी सी कहानियों के माध्यम से उन्होंने जीवन की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के गुरू बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आनंद तिवारी ने पुरूस्कारों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि छात्राओं की मेहनत उन्हें पुरस्कार के रूप में वापस मिलती है। 

वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. एस.एल.साहू ने मेले की विशेषता बताते हुए छात्राओं से व्यापार के गुण सीखने की सलाह दी। उन्होने लघु उद्योग की स्थापना के लिये मेले को प्रथम सोपान बताया। वाणिज्य विभाग के डाॅ. एम.एम. चैकसे ने भी छात्राओं को मेले में समान की लागत व लाभ का सूक्ष्म हिसाब रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय में वर्ष भर संचालित होने वाली छब्ब्एछैै क्रीड़ा व युवा उत्सव की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कार बांटे गये। आनंद मेले में 40 स्टाॅल लगाए गए जिसमें छात्राओं, पूर्व छात्राओं व शहर के व्यवसायों ने भी भाग लिया। छात्राओं ने जमकर व्यंजनों का लुफ्त उठाया व परीक्षा के पहले मेले के आनंद से तरोताजा हो गई। कार्यक्रम का संचालन शुभांजली रैकवार ने किया व प्रगति बिल्थरे तथा सुप्रिया यादव ने माना। महाविद्यालय के शिक्षक व छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही।