रेंजर की ललकार सुन अवैध रेत कारोबारी मौके से हुए फरार
(जीवन यादव )
उमरिया (जनकल्याण मेल) मानपुर विधानसभा मुख्यालय स्थित विश्व विख्यात बांधवगढ टाइगर रिज़र्व नेशनल पार्क अंतर्गत मानपुर बफर जोन के दरैया नाला में अवैध तरीके से रेत निकासी कर रहे एक ट्रैक्टर टाली को मानपुर रेंजर ने जप्त किया गया है मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि मानपुर बफर अंतर्गत मानपुर बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 348 में ट्रैक्टर टाली के माध्यम से क्षेत्र के कुछ अपराधी प्रवत्ति के अवैध रेत कारोबारियों द्वारा अवैध तरीके से रेत निकासी की जा रही है,खबर लगते ही देर रात करीब 11 बजे मानपुर बफर टीम एक्टिव हुई और रास्ता बदल कर अचानक मौके पर पहुंच गई,बताया जाता है कि अवैध रेत निकासी के दौरान अपराधी प्रवत्ति के ट्रैक्टर मालिकों द्वारा जगह जगह तिराहे चौराहों पर भाड़े के लोगों को बैठाया गया था जिनके द्वारा रेंजर के निकलने की खबर तत्काल माफियाओं तक पहुंचा दी गई वहीं रेंजर के आने की खबर सुन अवैध रेत कारोबारियों में भगदड़ मच गई देखते हीं देखते रेंजर भी मौके पर पहुंच गए जहां देखा की जंगल सीमा क्षेत्र के अंदर नाले में एक ट्रैक्टर टाली रेत लोड किए खड़ा हुआ है जिसे कब्जे में लेने की कोशिश की गई तभी अंधेले में छिपे माफियाओं द्वारा रेंजर से पंगा लेने की कोशिश करते हुए पत्थरों का सहारा लिया गया वहीं रेंजर मुकेश अहिरवार सूझबूझ से तत्काल हरकत में आए और अपराधी प्रवत्ति के अवैध रेत कारोबारियों की गंदी भावनाओं को भांपते हुए उन्हे सामने आने की दहाड़ लगाई वहीं रेंजर की ललकार सुन माफिया दहशत में आ गए और अधेले में ही दौड़ लगा कर मौके से भाग खड़े हुए बाद पश्चात रेंजर की टीम ने ट्रैक्टर को जप्त कर रेंज कार्यालय में खड़ा कराया जिस पर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर प्रकरण क्रमांक 10685/1 के तहत कार्यवाही की गई है।बताया जाता है कि जप्त ट्रैक्टर पावर ट्रैक 434 डीएस नीले रंग का है,जिसे जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा किया गया है सूत्रों से जानकारी यह भी लग रही है की रेंजर द्वारा आधी रात जंगल सीमा क्षेत्र से पकड़ा गया ट्रेक्टर टाली वाहन मानपुर के किसी अपराधी प्रवत्ति के अनपढ़ पत्रकार का बताया जा रहा है जो पत्रकारिता की आड़ में धौंस दिखाते हुए अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहना उसका मूल पेशा है
*इनका कहना है*
माफियाओं के बीच आधी रात पहुंच कर कार्यवाही करने में दिक्कत तो होती ही है लेकिन हम अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था में रहते हैं ट्रैक्टर मालिक का नाम खंगाला जा रहा है जल्द ही सबकुछ सामने होगा साथ ही अभी और भी बाकी है जिन्हे चिन्हित कर लिया गया है हमारी कार्यवाही जारी रहेगी
मुकेश कुमार अहिरवार वनपरिक्षेत्र अधिकारी मानपुर