अशोकनगर [जनकल्याण मेल] भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा गुरूवार को अशोकनगर तहसील परिसर स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस का बाहरी मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईव्हीएम मशीनों के रखरखाब हेतु उपलब्ध कक्षों,सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीव्ही कैमरों के संचालन व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा,जिला कोषालय अधिकारी श्री रविन्द्र सूर्यवंशी,निर्वाचन सुपरवाईजर श्री रज्जाक खांन उपस्थित रहे।