गुना [जनकल्याण मेल] कैंट थानांतर्गत बिलोनिया के घने जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस को गत सुबह जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद कैंट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव नग्न अवस्था में था और उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हालांकि, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और गुमशुदगी के मामलों की जांच की जा रही है ताकि मृतक के बारे में कोई सुराग मिल सके।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शव मिलने की स्थिति, समय और कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।