छात्र - छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश, विभिन्न शासकीय योजनाओं का हो रहा प्रचार - प्रसार



सचिन दुबे 

कटनी [जनकल्याण मेल] कैमोर विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ आदिवासी नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर ग्राम हरैया में 28 फरवरी 2025 तक लगाया गया है इस शिविर के दौरान छात्र - छात्राओं द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे जल है तो कल है, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वृक्षारोपण कार्यक्रम, माय भारत पोर्टल में युवाओं का रजिस्ट्रेशन एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का अभियान चलाया जा रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय समन्वयक श्रीमान एस के मेहरा सर के निर्देशन एवं जिला संगठन रुक्मिणी प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं महाविद्यालय प्राचार्य डाॅक्टर एमपी स्वर्णकार के संरक्षण में लोगों को रैली निकालकर, नारे लगाकर एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शासन की प्रत्येक योजनाओं का लाभ जन - जन तक पहुंचाना व योजनाओं से होने वाले लाभ पर रोशनी डाली जा रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय आयोजन से लोगों में काफी जागरूकता नजर आ रही है वही विभिन्न तरह के आयोजक कर ग्रामीणों तक योजना की जानकारी दी जा रही है।