राकेश दीक्षित
चंदेरी [जनकल्याण मेल] बीआरसी कार्यालय से जारी बयान द्वारा बताया कि शिक्षा के मंदिर प्राणपुर परीक्षा केंद्र पर जहां कक्षा पांचवीं और आठवीं की परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जा रही थी। दूसरी पाली में पांचवीं की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षको की भी सेवाएं शिक्षा विभाग चंदेरी द्वारा लगाईं गई थी। जिसमें विजय सिंह नरवरिया, राजेश सिंह परिहार परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे । लगभग 4.15 बजे के आसपास इन पर्यवेक्षकों के साथ स्कूल परिसर में दो लोगों अंसार अहमद और उसके भाई अफरोज जो नशे की हालत में आकर इन दोनों पर्यवेक्षकों के साथ मारपीट करने लगे विजय सिंह नरवरिया को हाथ में दांतों काटा गया जिससे हाथ में दांतों के निशान स्पष्ट रूप से देखें जा सकतें हैं । इन दोनों में से एक की बेटी भी इसी केंद्र पर परीक्षा दे रही थी जिससे इन दोनों ने दोनों शिक्षको पर मारपीट के साथ स्कूल परिसर में पथराव भी किया करीब एक घंटे तक यह विवाद चलता रहा। बीआर सी चंदेरी हरीराम अहिरवार के साथ सभी शिक्षा विभाग के शिक्षको के साथ पुलिस थाना चंदेरी आकर विभिन्न भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023,132, बीएनएस 2023 121(1) बीएनएस 296,118(1),3(5)में दोनों आरोपी अंसार और अफरोज निवासी प्राणपुर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।