परीक्षा के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हुई आठवीं की छात्रा, पुलिस कर रही तलाश

गुना [जनकल्याण मेल] शहर के एक निजी स्कूल में परीक्षा देने गई कक्षा आठ की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा परीक्षा खत्म होने के बाद स्कूल से घर के लिए निकली, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

स्कूल से घर लौटते वक्त हुआ गायब, परिवार चिंतित

मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीनगर सकतपुर रोड निवासी बालकिशन कुशवाह की 14 वर्षीय पुत्री सविता मंगलवार को अपनी परीक्षा देने एक स्थानीय निजी स्कूल गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद अन्य विद्यार्थियों के साथ स्कूल से बाहर निकली, लेकिन घर नहीं पहुंची।

परिजनों ने पहले सोचा कि वह किसी परिचित के घर गई होगी, लेकिन जब देर शाम तक कोई खबर नहीं मिली तो चिंता बढ़ गई। उन्होंने तुरंत रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिवारवालों ने स्कूल के प्राचार्य से बात की, जहां बताया गया कि सविता अन्य छात्रों के साथ परीक्षा देकर स्कूल से निकल चुकी थी।

पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी खंगाल रही टीम

परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले स्कूल के बाहर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि छात्रा स्कूल से निकलने के बाद कहां गई। पुलिस ने छात्रा के दोस्तों और सहपाठियों से भी पूछताछ शुरू की है। प्राथमिक जांच में किसी तरह की अनहोनी की आशंका नहीं जताई गई है, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।