महाकुंभ जाने की थी आशंका, पुलिया के पास मिले लापता वृद्ध के शव की हुई पहचान

गुना [जनकल्याण मेल] महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने की उम्मीद लगाए बैठे परिजनों को उस समय गहरा सदमा लगा जब लापता वृद्ध का शव पुलिया के पास मिला। कैंट थाना क्षेत्र के नानाखेड़ी इलाके में मंगलवार दोपहर एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। बाद में शव की पहचान रणवीर सिंह (62) पुत्र माधो सिंह रघुवंशी, निवासी वीआईपी कॉलोनी, गुना के रूप में हुई।

शनिवार से थे लापता, कुंभ मेले जाने की जताई थी आशंका

परिजनों के अनुसार, रणवीर सिंह 22 फरवरी से लापता थे। उन्होंने उन्हें रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार को लगा कि शायद वे प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए निकल गए होंगे। लेकिन मंगलवार को जब पेट्रोल पंप के पास पुलिया में एक शव मिला, तो उनकी यह उम्मीद टूट गई।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

परिजनों ने शव की पहचान की, जिसके बाद बुधवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।