राघौगढ़ [जनकल्याण मेल] स्वर्गीय आशा सिंह की 12वीं पुण्यतिथि पर जैन मिलन राघौगढ़, प्रगति मानव सेवा संस्थान, ट्रक यूनियन विजयपुर और लायन्स नेत्र चिकित्सालय गुना के सहयोग से 27 और 28 फरवरी को 59वां विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रगति मानव सेवा संस्थान, कोठी बाग, राघौगढ़ में लगाया जाएगा, जिसमें अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ मरीजों की जांच करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से नेत्र रोगियों की जांच होगी। जिन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की जरूरत होगी, उन्हें 28 फरवरी को गुना स्थित लायन्स नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा। मरीजों के आने-जाने, भोजन और दवाओं की पूरी व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।
दिग्विजय सिंह के जन्मदिन पर मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं
गुना में ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को अनुमेष किरण सेवा न्यास, इंदौर के सौजन्य से दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र लाहोटी, सचिव विजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष शीतलचंद कठारी, स्वागताध्यक्ष अशोक भारिल्य और सह-कोषाध्यक्ष मनीष जैन व अन्ना चौधरी ने नेत्र रोगियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की है