220 केवी उपकेन्द्र से तांबे के उपकरण चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज

गुना [जनकल्याण मेल] जिले के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित 220 केवी उपकेन्द्र से अज्ञात चोरों द्वारा तांबे के महंगे उपकरण चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सहायक अभियंता मृदुलस्वरूप भटनागर ने थाना कैंट में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, वह 220 केवी उपकेन्द्र, म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, गुना में पदस्थ हैं। गत रात करीब 3 बजे ऑपरेटर सत्येंद्र सिंह राजपूत ने उन्हें मोबाइल पर सूचना दी कि उपकेन्द्र गोकुलसिंह के चक से 160 एमवीए ट्रांसफार्मर-ढ्ढढ्ढ की ऑक्सीलरी आइसोलेटर की दो कॉपर रॉड और दो कॉपर न्यूट्रल पट्टियां चोरी हो गई हैं। इनका कुल वजन लगभग 130 किलोग्राम है। इस घटना के बाद अभियंता ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, जहां चोरी की पुष्टि हुई। उपकेन्द्र पर सुरक्षा के लिए दो गार्ड और दो ऑपरेटर तैनात थे, फिर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और सुराग जुटाने में लगी हुई है।