चाचौड़ा थाना क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना, 13 वर्षीय बालक घायल

गुना [जनकल्याण मेल] जिले के चाचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कालापीपल में एक सडक़ दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें 13 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस मेहरबान भील (13) मोटरसाइकिल चलाना सीख रहा था, तभी कालापीपल की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एमपी 08-2839 ने सामने से टक्कर मार दी। यह वाहन प्रीतम भील चला रहा था, जो लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था। दुर्घटना में मेहरबान के बाएं हाथ और पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जबकि टक्कर के बाद आरोपी चालक और पीछे बैठा व्यक्ति भी घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों मांगीलाल भील और विनोद भील ने घटना देखी। परिजन घायल मेहरबान को तुरंत इलाज के लिए भोपाल स्थित दुलार अस्पताल ले गए। पुलिस ने धारा 281 और 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।