निशातपुरा रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं- आलोक शर्मा

जल्द ही रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर की तरह निशातपुरा से चलेंगीं ट्रेन, बढ़ेगी यात्री सुविधाऐं ...



भोपाल [जनकल्याण मेल] सांसद आलोक शर्मा ने मंगलवार सुबह निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर नवनिर्मित प्लेटफार्म,पैदल पार पुल, यात्री सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट,रैंप,यात्री प्रतीक्षालय सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जब सांसद शर्मा निशातपुरा स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें दो जगह पूंछना पड़ा कि स्टेशन कहां हैं। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन पर सेंट्रल वेयरहाउस की गोदाम को हटाकर एंट्री गेट सुगम बनाएं। जिससे यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा सुलभ हो सके। सांसद शर्मा ने मालवा एक्सप्रेस और सोमनाथ वेरावल एक्सप्रेस को निशातपुरा स्टेशन से संचालित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इससे भोपाल स्टेशन और रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। सांसद शर्मा ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग की व्यवस्था और सौंदर्यीकरण करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही रेल मंत्री श्री अश्विनि वैष्णव जी से मुलाकात कर निशातपुरा स्टेशन के आरंभ की तिथि समय उनसे मांगेंगे। रेल मंत्री जी से समय मिलते ही संभवतः फरवरी के अंत तक यह स्टेशन यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू हो जाएगा। सांसद आलोक शर्मा के साथ भ्रमण के दौरान डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, एडीआरएम, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सौरभ कटारिया सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।