राजमाता माधवीराजे सिंधिया को किया याद



भिंड [जनकल्याण मेल] शहर में केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माताजी एवं ग्वालियर राजघराने की राजमाता कैलाश वासी माधवीराजे सिंधिया की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर याद किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री तरुण शर्मा ने कहा कि राजमाता माधवीराजे सिंधिया समाज सेवा के काम में काफी सक्रिय रहती थी, इस भिण्ड जिला चिकित्सालय की पहली बिल्डिंग का निर्माण भी उनके पूर्वज कै. महाराज जीवाजी राव सिंधिया जी द्वारा कराया गया था. राजमाता सहाब शिक्षा और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे सामाजिक ट्रस्टों के माध्यम से सदैव लोगों की सेवा करती थी। भारतीय संस्कृति के श्रेष्ठ संस्कारों से परिपूर्ण राजमाता का अत्यंत विन्रम एवं कुशल व्यवहार था। उनके स्नेह और आशीष की छांव सदैव उनके परिजनों में दिखती हैं। कार्यक्रम का आयोजन जिला मंत्री भाजपा तरुण शर्मा द्वारा किया गया, 



इस अवसर पर भाजपा नेता रविंद्र नरवरिया, मंडल अध्यक्ष टीपू भदोरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित जैन, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला कार्य समिति सदस्य सिद्धार्थ जैन, मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी, किसान मोर्चा जिला मंत्री महेंद्र कुशवाहा, हरिकिशन चौधरी, राजा भदौरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।