गुना [जनकल्याणमेल] जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारी ने गुजरात के दो व्यापारियों पर धनिया खरीदने के बाद भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी की धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड क्रमांक 02, इंदिरा कॉलोनी कुंभराज निवासी पंकज कुमार मीना ने कुंभराज थाने में आवेदन देकर बताया कि उसकी फर्म पंकज कुमार उमेश कुमार मीना के माध्यम से वह धनिया का व्यापार करता है। 9 अप्रैल 2024 को गुजरात के मेहुल कुमार महेंद्र भाई पटेल निवासी 402 कुमकुम रेसिडेंसी, केपिटल प्लाजा के पीछे, योगी चौक, सावलिया सर्कल, सूरत)और एक अन्य व्यक्ति जयेश भाई उसकी दुकान पर आए और कुल 6,41,271 रुपये मूल्य का धनिया खरीदा।
व्यापारी ने बताया कि उन्होंने 13137 किलो धनिया चूरी 4,00,296 रुपये और 3060 किलो धनिया दाल 2,40,975 रुपये में खरीदा था। डिलीवरी के लिए गाड़ी भेजकर माल नीलकंठ आर्केड, वेलेंजा, सावन रोड, सूरत पर पहुंचा दिया गया। सौदे के अनुसार, भुगतान डिलीवरी के बाद ऑनलाइन किया जाना था, लेकिन कई बार संपर्क करने के बावजूद आरोपियों ने पैसा नहीं दिया और बहाने बनाते रहे।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
व्यापारी की शिकायत पर कुंभराज थाना पुलिस ने जांच के बाद मेहुल कुमार पटेल और जयेश भाई के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। कुंभराज थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।