गजेन्द्र सोनी..
बैतूल/ सारनी [जनकल्याण मेल ] नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कम समय में लोगों के दिलों में राज करने वाले पहले टीआई देवकरण डेहरिया के स्थानांतरण की खबर सुन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने मायूसी जताई है। 16 नवंबर को थाना प्रभारी अरविंद कुमार कुमरे का स्थानांतरण बैतूल गंज थाना कर देवकरण डेहरिया को सारनी थाने की कमान पुलिस अधीक्षक द्वारा सौंपी गई थी। लेकिन मात्र 75 दिन बाद ही प्रशासनिक दृष्टिकोण बताते हुए उनका स्थानांतरण मुलताई कर दिया गया। बताया जाता है कि थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया की उत्कृष्ट कार्य शैली से पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया की नजरों में वे सबसे विश्वसनीय बेहतर टीआई माने जाते हैं। इसलिए मुलताई में एबीवीपी कार्यकर्ता, विधायक की नाराजगी के चलते टीआई सातनकर को लाइन अटैच कर पुलिस अधीक्षक ने देवकरण डेहरिया को मुलताई थाने की कमान सौंपी है। सारनी थाने में कम समय रहे श्री डेहरिया ने आम लोगों और पुलिस के बीच सामंजस्य बनाते हुए बेहतर पुलिसिंग सिस्टम बनाया था। जिससे भय और भ्रष्टाचारमुक्त वातावरण बना था। इतना ही नहीं ढाई माह में उन्होंने पुराने कई केस का निपटारा करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया। इसलिए उनके स्थानांतरण की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मायूसी जताई है।
बाबा मठारदेव शिखर मंदिर पर माथा टेक सबकी खुशहाली की कामना ...
12 से 22 जनवरी 10 दिन तक थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा मठारदेव मेला संपन्न हुआ था। मेले में रोजाना बड़ी संख्या में भीड़ होने पर भी चोरी, मारपीट जैसी कोई घटना हर वर्ष की तरह इस वर्ष नहीं हुई। जिसको लेकर महाकाल भक्त श्री डेहरिया ने अपने स्थानांतरण होने पर 30 जनवरी शुक्रवार को बाबा मठारदेव के शिखर मंदिर पर हाजिरी लगाकर सभी की खुशहाली की कामना करते हुए सारनी थाने से विदाई ली, थाने में विदाई समारोह इतना स्वागत सत्कार देख श्री डेहरिया भी भावुक हो गए। उन्होंने भावुकता के साथ समस्त स्टाफ एवं सहयोगी मीडिया साथियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। विदाई के दौरान उन्होंने समस्त स्टाफ से कहा अगर मुझसे जाने अनजाने में कोई गलती हुई होगी तो अपना समझकर माफ करना। इतना सुन समस्त स्टाफ भावुक हो गया। तत्कालीन थाना प्रभारी ने रिलीव लेते हुए नए थाना प्रभारी जयपाल इवनाती को थाने की कमान सौप मुलताई थाने में जॉइनिंग के लिए रवाना हुए।