पाक सीमा से कुछ ही दूरी पर टीकमगढ शहर के किन्नरों ने लगाये ठुमके ...

किन्नर सम्मेलन में जुड़े देशभर के किन्नर ...मची धूम ...

*प्रदीप खरे                                   टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] फिल्मी तारिकाएं जब पर्दे पर ठुमके लगाती हैं, तो लोगों की थियेटर में सीटियां बजने लगती हैं। उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। लेकिन इसके लिए लोगों को पैसा खर्च करना पड़ता है। ऐसे ही ठुमके इन दिनों पाकिस्तान से कुछ ही दूरी पर टीकमगढ़ सहित देश के दूर-दराज से पहुंचे किन्नर लगा रहे हैं। उनकी खूबसूरती किसी सिने तारिकाओं से कम नहीं है। किन्नरों का यह मेला पाकिस्तान से बमुश्किल दो सौ किलोमीटर दूर फूलोदी शहर में लगा हुआ है। इस सम्मेलन में टीकमगढ़ से  किन्नर दीपा रानी एवं बबली नायक शामिल हुए है। बताया गया है कि भारत के शहर फुलोदी से पाकिस्तान केवल दो सौ किलोमीटर दूर रह जाता है। यहां किन्नरों का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन एक फरवरी तक चलेगा। बताया गया है कि किन्नर यहां सज-धजकर फुलोदी की सडक़ों पर गाजे-बाजे के साथ निकले। फिल्मी धुनों पर उन्होंने जमकर ठुमके लगाए। किन्नरों का मेला देखने यहां लोगों का अच्छा खासा मजमा लगा रहा। किन्नर दीपा रानी ने बताया कि यहां आयोजित सम्मेलन में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की जाएगी। किन्नरों द्वारा सम्मेलन में जो मुद्दे उठाए जाएंगे, उनके संबन्ध में भी आने पर जानकारी दी जाएगी। सम्मेलन के दौरान टीकमगढ़ से पहुंचे किन्नर सडक़ों पर नाच-गाकर धूम मचाए हुए हैं। इस दौरान अन्य इलाकों से भी यहां किन्नर शामिल हुए हैं। किन्नर दीपा रानी ने बताया कि यहां किन्नरों का उत्साह देखते ही बन रहा है। डीजे और बाजों पर थिरकते किन्नरों का मजमा देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। यह सम्मेलन एक फरवरी तक चलेगा। किन्नरों के लिए यहां पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सम्मेलन के दौरान किन्नरों के ठहरने और भोजनादि का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की दूरी यहां से केवल दो सौ किलोमीटर दूर ही रह जाती है। किन्नर दीपा रानी एवं बबली नायक ने सम्मेलन में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है। 

आकर्षक भेष-भूषा और श्रृंगार ...

सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे किन्नरों की खूबसूरती और उनकी भेष-भूषा देखकर लोग दातों तले उंगलियां दबा लेते हैं। यहां सम्मेलन में पहुंचे किन्नर सोने-चांदी के आभूषणों से लदे हुए हैं। इतना ही नहीं किन्नरों के हाथों में कीमती सिगरेट और पान दबे रहते हैं। दमकते चेहरों पर चमकते आभूषणों और कीमती पोशाकों को देखने वालों की नजर नहीं ठहरती। किन्नर दीपारानी एवं बबली नायक सहित यहां पहुंचे अन्य किन्नरों की मौजूदगी ने शहर की रौनक बढ़ा दी है।