चंदेरी रेल लाइन पर फाइनल लोकेशन सर्वे प्रारंभ हुआ

 चंदेरी [जनकल्याण मेल] एतिहासिक नगर के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन के लिए रेल बोर्ड रेल मंत्रालय द्वारा 26 नवंबर 2024 को जो फाइनल लोकेशन सर्वे आर्डर जारी हुआ था उसके पश्चात महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर द्वारा अपने आदेश दिनांक 3 दिसंबर 2024 से मंडल रेल प्रबंधक भोपाल को फाइनल लोकेशन सर्वे करने के लिए अधिकृत किया गया है, इसके पश्चात भोपाल मंडल के निर्माण शाखा द्वारा चंदेरी रेल लाइन पर फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू कर दिया गया है। 

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि, चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव और ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन की विस्तृत डीपीआर बनाने पूरी रेलवे लाइन के एलाइनमेंट को फाइनल करने तथा इस पर आने वाले स्टेशन आदि की स्थिति को पूरी तरह स्पष्ट करने के लिए सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी अग्रिम कार्रवाई के तहत मैदानी स्तर पर भी अगले कुछ दिनों पश्चात कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। 

क्या होता है फाइनल लोकेशन सर्वे ...?

रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय जब किसी रेलवे लाइन को बिछाए जाने के लिए जब अपनी स्वीकृति प्रदान कर देता है तब ऐसी नई रेलवे लाइन पर फाइनल लोकेशन सर्वे किया जाता है। 

जिसमें एलाइनमेंट, पुल, क्रॉसिंग एवं CURVE आदि एवं मुख्य स्टेशनों की स्थिति को तकनीकी रूप से फिक्स करते हुए इसकी विस्तृत डीपीआर बनाई जाती है, डिजाइन एवं नक्शे तैयार किए जाते हैं ताकि पूरा एस्टीमेट बनाकर इस पर कैबिनेट की अप्रूवल मिले और कैबिनेट मंजूरी मिलने के पश्चात लाइन बिछाई जा सके। 

फाइनल लोकेशन सर्वे किसी भी रेलवे लाइन के बिछने से पहले वह अंतिम प्रक्रिया होती है जिसमें भूमियों का आकलन किया जाता है, मिट्टी का परीक्षण किया जाता है तथा अन्य तकनीकी पहलुओं पर संपूर्ण रेलवे लाइन की रिपोर्ट तैयार की जाती है और आने वाली भूमियों जिसमें निजी भूमि वन भूमि तथा सरकारी भूमि का लेखा-जोखा तैयार किया जाता है और इसके पश्चात इसका विस्तृत आकलन बनाकर रेल मंत्रालय को सौप जाता है। 

क्योंकि निजी भूमियों के लिए भूमि अधिग्रहण करना और उसकी मुआवजा राशि निर्धारण कर रेलवे लाइन बिछाने से पहले मुआवजा राशि का वितरण करना यह महत्वपूर्ण कार्रवाई होती है। 

इस प्रकार फाइनल लोकेशन सर्वे में यह सभी आकलन कर लिए जाते हैं और विस्तृत डीपीआर तैयार की जाती है। 

चंदेरी रेलवे लाइन पर फाइनल लोकेशन सर्वे में यह समस्त प्रक्रिया संपन्न होने जा रही है इसके बाद चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली रेल लाइन के बिछाए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा और क्षेत्र को एक नई रेल लाइन की सौगात मिल जाएगी।