जन संवेदना ने कराया अंतिम संस्कार ...
भोपाल [जनकल्याण मेल] तेलंगाना बारगल में मजदूरी के लिए गए घुमंतु परिवार के लोह कूट्टो की दर्दनाक मौत ऐसी आई की एक ही परिवार के चार सदस्य पिता समेत दो पुत्रीयां एवं एक पुत्र पर लोहे से भरा ट्रक ऑटो पर पलटने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए मामले में ताबड़तोड़ तेलंगाना सरकार के द्वारा मृतकों के मुखिया संतोष, पुत्र कान्हा,पुत्री पूजा एवं किरण को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों के साथ भोपाल स्थित कोलार क्षेत्र के गरीब नगर नयापुरा लाया गया था।
सनखेड़ी विश्राम घाट पर कल सांयकल चारों अर्थियां पहुंची जहां पर जनसंवेदना कल्याण समिति के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल द्वारा चारों के दाह संस्कार की व्यवस्था की गई । मृतक की पत्नी गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती है जबकि भाई को मामूली चोट आने पर उसकी छुट्टी कर दी गई थी कल की इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस ने भी मीडिया को नहीं बताई और सनखेड़ी मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस मामले में कोलार थाना प्रभारी से संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया हालांकि आज कोलार थाना के ड्यूटी अधिकारी एवं श्री एम सी तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों के पोस्टमार्टम के बाद घायल महिला को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया । डॉक्टर की सूचना पर पीएम एल सी कायम की गई है । मामला अन्य राज्य का होने से घटना की जानकारी किसी को नहीं दी गई है ।