स्वंतत्रता संग्राम सैनानी ठाकुर भानु प्रताप सिंह चौहान की स्मृति में हाकी प्रतियोगिता

 [देवेन्द्र कुशवाह] 

60वे वर्ष के प्रथम दिवस पर बैतूल, हरदा, सोहागपुर जीते ...



आज के मैच खरगौन,जबलपुर,महू,भोपाल बुरहानपुर,इंदौर,उमरिया,बैतूल,सोहागपुर 

सोहागपुर (जनकल्याण मेल) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान की स्मृति में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।आयोजन के सचिव दादूराम कुशवाहा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में नगरपंचायत अध्यक्ष लता यसवंत पटेल,फादर दिलीप मिंज,आयोजन समिति के अध्यक्ष जयराम रघुवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय खंडेलवाल,हमीर सिंह चंदेल,कैलाश पालीवाल,आलोक जायसवाल,संतोष मालवीय पूर्व नपाध्यक्ष, नन्हू छाबड़िया,गजेंद्र चौधरी ,भानु तिवारी, विजय अग्रवाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति कॉलेज के संस्थापक स्व.डॉ अरविंद सिंह चौहान की प्रतिमा पर फूल माल्यर्पण की गई। डॉ अरविंद सिंह चौहान ने अपने पिता की स्मृति में यह प्रतियोगिता शुरू की थी जो कि निरंतर आज भी चल रही है ।



दोपहर 2:00 बजे कॉलेज प्रांगण में प्रतियोगिता का पहला मैच नर्मदापुरम औऱ बैतूल के मध्य खेला गया,जिसमे नर्मदापुरम औऱ बैतूल हुआ,जिसमे दोनों टीमो ने शानदार हॉकी का प्रदर्शन किया पेनाल्टी स्ट्रोक में भी बराबर का मुकाबला देखने को मिला उसके बाद गोल्डन गोल से निर्णय हुआ, इसमें बैतूल ने यह मुकाबला जीता। दूसरा मैच हरदा औऱ बरेली के मध्य हुआ ,जिसमे हरदा ने पहले हाफ टाइम में 4 गोल कर बरेली पर बढ़त बनाई दूसरे हाफ में भी 3 गोल किये। कुल मिलाकर हरदा ने बरेली को 8 गोल से हराया। तीसरा मैच सोहागपुर औऱ इटारसी के मध्य हुआ जिसमें सोहागपुर औऱ ईटारसी के मध्य जोरदार टक्कर का मैच हुआ,दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया औऱ मैच बराबर पर रहा है पेनाल्टी स्ट्रोक में भी टीम में बराबर पर ही रही, गोल्डन गोल में सोहागपुर टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इटारसी को हराकर विजयी हुई। सोहागपुर के गोल कीपर सौरभ देवनाथ की गोल रोक कर में ऑफ मैच बने।

मुख्य अतिथि में सोहागपुर शिक्षा समिति के अध्यक्ष कैलाश पालीवाल,सचिव हमीर सिंह चंदेल नगरपंचायतअध्यक्ष लता यशवंत पटेल,प्रतिनिधि यशवंत पटेल,शेरखान अधिवक्ता,अभिलाष सिंह चंदेल,नगर पंचायत के उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी,पार्षदआशीष विश्वकर्मा,जगदीश अहिरवार,जमील खान,रवि उईके,लाल सहाब राजपूत ,शंकरलाल मालवीय,गोलू अग्रवाल, अख्तर खान,अभिनव पालीवाल ,सौरभ तिवारी,धनराज तिवारी, मनोज गोलानी ,प्रशांत जायसवाल,अंकुश जायसवाल,एकम राजपूत मौजूद रहे।पवन चौहान ने सभी मैचों कॉमेंट्री की। बुधवार को जबलपुर, महू, बुरहानपुर, भोपाल, इंदौर, उमरिया बैतूल, सोहागपुर की टीमो के मध्य मैच खेले जाएंगे।