सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाह द्वारा आयोजित भजन संध्या में भजनों का रसपान करेंगे...
ग्वालियर [जनकल्याण मेल] ग्वालियर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समाधिया कॉलोनी-तारागंज हरकोटा सीर के कैशरबाग गार्डन में 1फरवरी 2025 को 'एक शाम खाटू जी के नाम' भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह एवं खाटू श्याम प्रेमी जनता द्वारा आयोजित भजन संध्या के आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री ज्ञान पंकज अग्रवाल,श्री दिनेश शर्मा, कान्हा व्यास एवं कुमारी ऋषिका ठाकुर के मधुर कंठ से सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां होंगी। आयोजन से जुड़े श्री कृष्णपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि 1फरवरी शाम 7:00 बजे से उक्त भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खाटू श्याम जी के मधुर भजनों का श्रवण कर धर्म लाभ लेंगे।