"प्रजातंत्र" के इस मंदिर (संसद) को बाधित करना देशहित के खिलाफ - श्री सिंधिया



गुना दौरे पर सिंधिया का विपक्ष पर तीखा हमला, संसद बाधित करने के लिए ठहराया जिम्मेदार

गुना [जनकल्याण मेल] केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने दो दिवसीय गुना दौरे के आज देर शाम कलेक्टर सभागृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने संसद की कार्यवाही बाधित करने को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला किया।
सिंधिया ने अडानी के मामले को लेकर विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, "विपक्ष जानबूझकर संसद को बाधित कर रहा है। जिन दलों को जनता ने अस्वीकार कर दिया है, उन्हें आत्मविश्लेषण करना चाहिए। हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए स्पष्ट संदेश दिया है।"
महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं 2004 से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय रहा हूं। आजादी के 75 वर्षों में पहली बार वहां के लोगों ने किसी गठबंधन को इतना स्पष्ट बहुमत दिया है। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की ताकत है.
विपक्ष पर प्रहार करते हुए सिंधिया ने कहा कि उनकी न लोकतंत्र में आस्था है, न ही वे प्रजातंत्र की मर्यादा का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, "प्रजातंत्र के इस मंदिर (संसद) को बाधित करना देशहित के खिलाफ है। विपक्ष अपनी जिद पर अड़ा है, जबकि उनके गठबंधन के कई सदस्य चर्चा के पक्षधर हैं।