खनिज विभाग ने की रेत माफ़िया पर बड़ी कार्रवाई

बड़े स्तर पर चल रहा था गोरखधंधा लगभग 932 घन मीटर से अधिक रेत के डंप किये जप्त



गजेन्द्र सोनी 

सारणी [जनकल्याण मेल] एनजीटी के रोक के बाद बैतुल जिला कलेक्टर द्वारा जिले में समस्त प्रकार के खनिज परिवहन एवं खनन पर रोक लगाने के आदेश जारी करने के बाद भी रेत माफिया के हौसले इतने बुलन्द थे कि प्रशासन को चकमा देकर लगभग 932 घन मीटर रेत के अवैध डंप को प्रशासन से छुपा कर सारणी से 3 किलोमीटर दूर लोनिया गाँव मे नदियों से निकालकर जमा किया था। *जनकल्याण मेल* ने लगातार खबर प्रकाशित की मामले को संज्ञान में लेकर खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही  की है। 

खनिज अधिकारी भगवंत नागवंशी ने प्रारम्भिक जानकारी देते हुए बताया कि रेत के अवैध भंडारण पर खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई टीम ने तीनो डंप पर लगभग 932 घन मीटर से अधिक रेत जब्त की गई है। इसमे एक डंप जिसका हल्का नम्बर 41 और खसरा नम्बर 16/1,8 में 437 घनमीटर निकला। दो और डंप जिसका खसरा 64/65 में 212 और 283 घनमीटर रेत डंप निकली जो कि कुल मिलाकर 932 घनमीटर हैं। इसके साथ ही जप्त की गई रेत के भूमि स्वामी पर भी कार्यवाही की गई। जिसमें रेत के डंप पटवारी और कोटवार को सुपुर्द कर दिया गया हैं। जो कि इनकी देख रेख में रहेगी। क्योकि डम्प जहाँ मिला उसका भूमि स्वामी ने बताया हमे नही पता किसने रखा और कब रखा। इसलिए भूमि स्वामी के ऊपर कार्यवाही नही की।



इनका कहना है- 

भगवंत नागवंशी - खनिज निरीक्षक घोड़ाडोंगरीआपके खबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हमने तीनो डंप पर कार्यवाही की है। 

तुकाराम तुमड़ाम - पटवारी

कारवाही के दौरान भूमि स्वामी और डंप मालिक का पता नही चला इसलिए सिर्फ रेत डंप की जप्ती पर कार्यवाही हुई।



अगले अंक में देखे - खनिज विभाग के अधिकारी ने रेत माफिया के तीन अवैध रेत डंप मालिक संजय विश्वास पर कार्यवाही क्यो नही की... ?