गुना [जनकल्याण मेल]
जल जीवन मिशन के अंतर्गत गुना मे ग्राम जल स्वच्छता समितीयों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है कि जिन ग्रामो में जलजीवन मिशन की योजनाये पूर्ण हो चुकी है उन योजनाओ को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हस्तांतरित करने से पूर्व समितियों का सशक्तिकरण किया जाये और समुदाय की सहभागिता कैसे निश्चित की जा सकती है इस संबंध मे मार्गदर्शन दिया गया तीन दिवसी कार्यक्रम मे यह बताया गया की कैसे हम अपने जल की जांच कर सकते है, कैसे हम सोखता गड्डे के माध्यम से ग्राम मे तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था कर सकते है और किस तरह से जल जीवन मिशन की योजना को सफलता पूर्वक आगे ले जाये जा सकता है. प्रशिक्षण के दौरान जलजीवन मिशन के सभी उद्देश्य एवम घटको पर विस्तार पूर्वक बताया गया प्रशिक्षण के तीसरे दिवस मे सभी प्रतिभागीओ को ग्राम बरुखेडी का विजिट कराया गया जहा पर सौप्रतिशत घरो मे नल कनेक्शन किस तरह से कार्यरत है कैसे समुदाय जलकर और अंशदान का भुगतान करता है और किस तरह से सफल संचालन किया जा रहा है .कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एम एस भटनागर द्वारा प्रमाणपत्र वितरण कर प्रतिभागीय को मार्गदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया एम एस भटनागर जी द्वारा बताया गया की जब तक समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित नही की जायेगी तब तक हम जल जीवन मिशन की योजना का सफल संचालन सोच भी नही सकते है साथ ही ग्राम जल और स्वच्छता समिति को यह मार्गदर्शन दिया गया की आपके द्वारा लिया गया प्रशिक्षण ही आपके लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करेगा और आपकी इसमे बहुत ही महती भूमिका होगी देवऋषी एज्युकेशन सोसायटी देहरादून द्वारा आयोजित एस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे 68 प्रतिभागी शामिल हुए. इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार श्री संजीव कुमार ओझा ने कहा कि जन सहयोग और जल कर की वसूली ही इस योजना मे स्थायित्व ला सकेगी. ब्लॉक समन्वयक श्री पवन कुशवाह भी इस अवसर पर पर उपस्थित थे।