अशोकनगर [जनकल्याण मेल] जिला अशोकनगर के आनंदग्राम कचनार में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 30 जुलाई 2022 को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं आदरणीय प्राचार्य छात्र छात्राओं के साथ मिलकर आनंद मंगल लोकगीत और लोक नृत्य कर झूमे।आनंदम सहयोगी डॉक्टर दीपा रस्तोगी ने बच्चों को मित्रता दिवस की बधाई दी और मुंह मीठा कराकर गले मिली ।
विद्यालय के बच्चों ने पौधारोपण किया और ग्रामीण खेल खेले।जीवन में मित्रता के और आनंद मई रहने के महत्व पर व्याख्यान दिया। आज के दिन नए आनंद आप भी बनाए गए और उनका अल्पविराम कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराया गया। जीवन में आनंदित रहने के सूत्र बताए गए एवं छोटा सा अल्पविराम कार्यक्रम संपादित किया गया । इस अवसर पर गरीब महिलाओं को साड़ियां बाटी और मित्रता की शुरुआत की।