पार्षद रविन्द्र यति का घरौंदा सलैया में हुआ भव्य स्वागत - सत्कार

 


शिव परिवार ओर पवनपुत्र हनुमान जी ने पार्षद यति को दिया आशीर्वाद



भोपाल [जनकल्याण मेल] रविवार की प्रभातबेला में जब नींद खुली तो देखा घनघोर बरसात चल रही थी। नित्य क्रिया से निवृत्त होकर चाय की चुस्की लेते हुए जब मोबाइल पर वाट्स एप खोला तो देखा कि वार्ड 83 के नवनिर्वाचित पार्षद रविन्द्र यति के घरौंदा आगमन का संदेश देखा। सोचा इस तेज बरसात में कैसे उनका स्वागत - सत्कार होगा। शायद पार्षद का प्रोग्राम में परिवर्तन हो जायेगा। मन में यह गुणा भाग चल ही रहा था कि घरौंदा समिति के अध्यक्ष भगत सिंह जाट का फोन आ गया कि झंडा चौक पर आओ पार्षद यति पधार रहे हैं। 



... जब शिव आंगन से पार्षद श्री यति ने घरौंदा में प्रवेश किया तो उनका इंतजार कर रहे पं. सुरेन्द्र मिश्रा, भगत सिंह जाट, जगदीश राजपूत, संतोष शुक्ला, पप्पू सेन, एड. विनोद ठाकुर, सुनील राजा, विजय सोलंकी, सत्यनारायण राजपुत, राजेन्द्र राजपुत, भगवत राजपुत सहित अनेक रहवासियों ने पार्षद यति को पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। 



इससे पूर्व श्री यति ने पवनपुत्र हनुमान जी को पुष्पमाला अर्पित करते हुए आशीर्वाद लिया । 

यहां से पार्षद का कारवां बी ओर सी सेक्टर के मध्‍य विराजे शिव मंदिर पहुंचा जहां भगवान भोलेनाथ की आराधना कर लाल लंगोटी बाले बजरंगी को मत्था टेका फिर उपस्थित रहवासियों के स्वागत - सत्कार के साथ आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आपके सहयोग के लिए आभारी हैं और विकास के प्रति हम कटिबद्ध है। आपकी समस्या को प्राथमिकता के साथ समाधान करेंगे। भगत सिंह जाट के एक संदेश में सब कुछ काम का समाधान होगा। 



इस अवसर पर अशोक पाटीदार, मनु भैया पाटीदार, चतुर पाटीदार, नरेश पाटीदार, पार्थ पाटीदार, राममूर्ति शर्मा, सुनील शर्मा, रवि झा, खयालीराम झा, धुर्वनारायण शर्मा, विजेन्द्र त्रिपाठी, संतोष लोधी, पवन कुमार तिवारी, दयाराम चढ़ार, मोहन भक्तानी, राजू भाई, शिव शंकर लहरिया, संजय लोखंडे, अतुल पिठाले, मुकेश उईके, शंकर अहिरवार,मधुसूदन गोर इंद्र सिंह राजपूत, राकेश शर्मा, ब्रजकिशोर व्यवहार, नामदेव, सहित सैकड़ों घरौंदा के रहवासी उपस्थित थे।