पत्रकार वार्ता में पत्रकार विधायक के जवाब से नहीं हुए संतुष्ट, मुद्दे की बात पूछने पर हर बार बात को घुमाते रहे विधायक

सभी का एक ही सवाल यूनिट की स्थापना कब तक, विधायक यूनिट लगाएंगे पर समय नहीं बताएंगे




सारनी [जनकल्याण मेल] उजड़ते सारणी को बचाने की कवायद तेज हो गई है जिसके लिए सारणी बचाओ संघर्ष समिति ने व्यापारियों से समर्थन मांगते हुए 3 दिनों का स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया है। आगामी चुनाव को देखते हुए व्यापारियों की एकजुटता और विरोध प्रदर्शन की स्थिति में क्षेत्रीय विधायक हरकत में आए और आनन-फानन में विरोध प्रदर्शन के 1 दिन पहले पत्रकार वार्ता आयोजित की और पत्रकार वार्ता में सिर्फ 3 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते रहे मगर पत्रकारों का सिर्फ एक सवाल था कि क्षेत्र में 660 यूनिट की स्थापना कब होगी। जिस पर विधायक किसी भी पत्रकार को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। और हर बार सिर्फ एक ही जवाब देते रहे यूनिट लगाएंगे पर समय नहीं बताएंगे। पिछले 3 सालों में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कभी पत्रकार वार्ता आयोजित नहीं की फिर अचानक उन्हें इस पत्रकार वार्ता की क्या आवश्यकता पडीं। गौरतलब रहे कि आज सारणी की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है। जिस को बचाने के लिए व्यापारियों ने क्षेत्र की जनता से और सभी व्यापारियों से 3 दिन का स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया। लेकिन जब इस 3 दिन बंद की गूंज प्रदेश तक पहुंची। क्षेत्रीय विधायक को ना चाहते हुए भी आनन-फानन में पत्रकार वार्ता आयोजित करनी पड़ी। ताकि वे अपने 3 वर्ष के कार्यकाल को दिलवा सके। जनता में पत्रकारों के जरिए यह संदेश पहुंचा सकें कि सरकार कोशिश कर रही है क्षेत्र में जल्द यूनिट की स्थापना होगी। ऐसी स्थिति में विरोध की कोई आवश्यकता नहीं। लेकिन जब पत्रकार ही विधायक की बातों से संतुष्ट नहीं हो पाए तो जनता कैसे होगी। हर बार पत्रकारों के यूनिट स्थापना का जवाब को विधायक सिर्फ एक बात पर ले जाते कि क्षेत्र की जनता के साथ गलत नहीं होगा क्षेत्र में जल्द यूनिट की स्थापना होगी कब होगी यह नहीं बता सकते। अब देखना यह है कि विधायक की पत्रकार वार्ता, यह व्यापारियों का बंद सार्थक साबित होता है।