नव निर्वाचित पार्षद श्री यति को पुष्पमाला पहनाकर दी शुभकामनाएं



भोपाल [जनकल्याण मेल] नगर निगम भोपाल के नवनिर्वाचित पार्षद को सलैया के रहवासियों ने शुभकामनाएं दीं हैं।



नगर निगम भोपाल के वार्ड क्र. 83 से भाजपा के प्रत्याशी रविन्द्र यति को भारी बहुमत से विजय श्री प्राप्त होने पर सलैया के रहवासियों ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ के साथ पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनाएं दीं हैं।




इस अवसर पर परमानंद पाटीदार, नरेश पाटीदार, अशोक पाटीदार, चतुर नारायण पाटीदार,धर्मराज पाटीदार, रविन्द्र पाटीदार, कोमल पाटीदार, पार्थ पाटीदार, डी एस.तोमर, प्रवेश तोमर, रिषभ पाटीदार, लखन पाटीदार, वहीं बीडीए कालोनी घरौंदा सलैया से पं. सुरेन्द्र मिश्रा पूर्व पार्षद, भगत जाट, भागवत राजपूत, संजय दुबे, पियूष शर्मा, सत्यम शर्मा आदि मौजूद थे। पार्षद रविन्द्र यति ने उपस्थित नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के प्रेम और स्नेह के प्रति हम आभारी हैं। अब हम आपके बीच 23 जुलाई 2022 को आकर सभी रहवासियों से रुबरु मुलाकात करेंगे। 

इस अवसर पर सभी स्वजनों को पार्षद श्री यति ने मिष्ठान खिलाकर आभार प्रकट किया।