विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते तीन दिन से तीस गांव के रहवासी अंधेरे में डूबे

बडे अधिकारी फोन नहीं उठाते, लाइन मैन कह रहा है सामान नहीं है.



चंदेरी [जनकल्याण मेल] अशोकनगर की तहसील चंदेरी ओर पिपरई के तीस गांव तीन दिन से अंधेरे में डूबे हुए हैं।

ग्राम पंचायत नावनी के सरदार कृपाल सिंह ने "जनकल्याण मेल" को बताया कि चंदेरी से संचालित 33kb विद्युत आपूर्ति तीन दिन से बंद है जिसके चलते ग्राम थूबोन. मामौन और गरेंठी के फीडर बंद पडे है। इन तीन फीडरों से लगभग तीस गांव की लाईट बंद पड़ी है। बरसात का मौसम है लेकिन पानी जब कभी बरस रहा है। धान की फसलें सूख रही हैं। लाइट न होने के कारण पानी नहीं दे पारहे है। जंगली जानवर और ऊपर से गहन अंधेरे के चलते आम ग्रामीण भय से परेशान है। वहीं बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है। लाइट की अव्यवस्था की जानकारी देने के लिए अधिकारियों को फोन लगाओ तो वह उठाते नहीं है। सीएम हेल्पलाइन सेवा पर शिकायत करते हैं तो वह डराते हुए धमकाते है। ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक परेशानी में रहकर अपना अंधेरे में  गुजर बसर कर लेते हैं। फिलहाल क्षेत्र के नागरिकों ने डीई अशोकनगर से आग्रह किया है कि अविलंब विद्युत आपूर्ति संचालित करने में ग्रामीणों का सहयोग करने का कष्ट करें।