गुना [जनकल्याण मेल] नवागत नपा सीएमओ ईशांक धाकड़ द्वारा शुक्रवार को सभी वार्ड के मेट एवं दरोगाओं की नपा हॉल में बैठक लेकर सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर श्री धाकड़ ने दो टूक कहा कि सभी मेट दरोगा अपने कार्यक्षेत्र में समय पर पहुंचेंगे। इसके अलावा सभी मेट दरोगा अपने वार्ड में से एक सफाई कर्मचारी का रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के लिए नाम देंगे। सभी मेट दरोगा अपने कार्य क्षेत्र में सफाई कर्मचारी को निर्धारित समय पर बुलाएं। बैठक में सीएमओ ने कहा कि सभी मेट अपने वार्डो में जो नालियों के फोटो एवं प्वाइंट दिए गए हैं वहां की सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन का निराकरण गंभीरता हो। अपने वॉर्ड में जाने वाली डोर टू डोर गाडिय़ों की भी मॉनिटरिंग करें। वहीं रहवासियों को भी इधर-उधर कचरा ना फेंकने देकर सभी को कचरे की गाड़ी में कचरा डालने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ ने कहा कि मेट दरोगा एवं सफाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी बीबी गुप्ता भी उपस्थित थे।