त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित



टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में त्रि-स्तरीय एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एसके मालवीय, अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभिजीत सिंह, सभी आरओ, एआरओ, नोडल अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के मददेनजर नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी गंभीरता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गए हैं, वह उन कार्यों को अच्छी तरह से समझ लें और पूरी जिम्मेदारी के साथ समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र विशेषकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद हो, यह सुनिश्चित करें। बैठक में अधिकारियों को सौंपे गए चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यां के संबंध में निर्देश दिए गए। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभिजीत सिंह ने नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु ईव्हीएम व्यवस्था, मतदान सामग्री, मतदाता सूची, कम्प्यूटराईजेशन, सारणीकरण, मतपत्र व्यवस्था, निर्वाचन डाक वितरण, मतदान दलों का गठन, मतदान दलों का चुनाव प्रशिक्षण, मानदेय वितरण, चिकित्सा, वाहन व्यवस्था, सेंस, प्रचार-प्रसार समिति, सामग्री वितरण, जमा/मतगणना स्थल की व्यवस्था एवं मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था, टेंट एवं लाईट, मतदान एवं मतगणना कर्मियों को स्वल्पाहार एवं भोजन, निर्वाचन कार्य में आवश्यक परिचय पत्र, वाहन परमिट, पम्पलेट एवं पोस्टर का लेखा, सफ गई व्यवस्था, नाम निर्देशन-पत्रों की जानकारी प्रेषित करना, आदर्श आचरण संहिता, एमसीसी एवं क्रिटीकल घटनाओं की वीडियोग्राफी, कानून व्यवस्था, मीडिया कम्युनिकेशन, एमसीएमसी, पेड न्यूज, शिकायत निवारण, एसएमएस निगरानी एवं कम्युनिकेशन, हेल्पलाईन एवं कंट्रोल रूम, संपत्ति विरूपण की रोकथाम, जीपीएस, वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी, कोविड प्रबंधन, कर्मचारी कल्याण, गणना अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, नाम-निर्देशन पत्र एवं सवीक्षा, प्रतीक का आवंटन, सूचना प्रौद्योगिक का प्रयोग, पार्षद पद के अभ्यर्थियों के व्यय लेखा संधारण एवं जांच आदि कार्य संबंधी विस्तार से जानकारी दी।