ध्वनि प्रदूषण फैला रहे तीन डीजे किये जप्त, मामला दर्ज



टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] देर रात शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तीन डीजे को पुलिस ने जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की है। नगर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि डीजे संचालकों को पूर्व में सख्त निर्देश दिये गये थे, कि देर रात में डीजे का शोर शराबा न करें। प्रतिबंध के बाद भी यह डीजे देर रात बजाये जा रहे थे। इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस को मौके पर भेज कर तीनों डीजे जप्त कराये गये। श्री पंवार ने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करें और निर्धारित समय के भीतर ही डीजे का उपयोग करें। ध्वनि प्रदूषण देर रात में फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।