खरगापुर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक


टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरगापुर तथा शासकीय कन्या विद्यालय खरगापुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत विद्यालय के छात्रों ने निबंध, रंगोली, पेटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा मतदाता जागरूकता के संबंधित विषयों पर आधारित प्रतियोगिता से नागरिकों को जागरूक किया। साथ ही रैली निकाल कर प्रथम चरण में मतदान में सभी मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया। छात्र-छात्राओं ने नागरिकों को बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं का मतदान में शामिल होना बहुत जरूरी है। प्रत्याशी की हार-जीत में एक वोट भी मायने रखता है। अत: कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे और मतदाता सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने जायें।