गुना [जनकल्याण मेल] जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं की एक बार फिर पोल गई है। यहां एंबुलेंस 108 की व्यवस्था समय पर नहीं हो हुई तो महिला की सड़क पर ही डिलेवरी हो गई। जबकि मधुसूदनगढ़ सरकारी अस्पताल मात्र 2 से 3 किमी की दूरी पर ही है। इस बारे में हिंगोना निवासी महिला आशाबाई के पति सोनू मीना ने बताया कि वह बहुत देर से 108 एंबुलेंस को फोन कर रहा था। इस दौरान कई राहगीर महिला की हालत को देखकर घटनास्थल पर ही रुक गए और मदद करने के लिए आगे आए, लेकिन 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची। पूरी घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम किस तरह लाचार है। जबकि स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने वाली एंबुलेंसों पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। पर जमीनी स्तर पर यह सुविधा लोगों को नाम मात्र की ही मिल पाती हैं। इस दौरान काफी देर बाद जननी 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच पाई। लेकिन तब महिला की डिलेवरी हो चुकी थी। पूर्व में भी मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।