टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के लिये टीकमगढ़ जिले में नियुक्त प्रेक्षक शिवकुमार मिश्रा ने आज सर्किट हॉउस टीकमगढ़ में नगरीय निकाय संबंधी शिकायतों के संबंध में आमजन से भेंट की। इस दौरान एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। तत्पश्चात् प्रेक्षक श्री मिश्रा ने नगरपालिका बडागांव, बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, जतारा, में संबंधित रिटर्निंग ऑॅफ ीसर से सम्पर्क कर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरान्त नाम वापसी और प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया की तैयारियों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय पर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में नगरपालिका टीकमगढ़ के नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन प्रक्रिया का अवलोकन किया। ज्ञातव्य है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के लिए नियुक्त प्रेक्षक शिवकुमार मिश्रा आम नागरिकों की निर्वाचन संबंधी समस्याओं को सुनने के लिए 26 जून 2022 तक सर्किट हाउस में उपलब्ध रहेंगे। आमजन प्रेक्षक श्री मिश्रा से सर्किट हाउस टीकमगढ़ में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 तक मिल सकते हैं। जिले में निर्वाचन के संबंध में अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या या कोई शिकायत हो, तो वह व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर 7803067953 पर भी बता सकते हैं।