टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर पालिका चुनाव के मद्दे नजर पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इस दौरान अपराध करने की नीयत से घूमने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक अनेक आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही अनेक लोगों को समझाईश दी गई है, कि वह शांति व्यवस्था बनाये रखे। सडक़ों पर हुजूम लगाकर खड़े न हों। यातायात व्यवस्था को प्रभावित न करें। महिला पार्क एवं कोचिंग सेंटरों के आसपास भीड़ न लगाये। असमाजिक तत्वों एवं गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान अवैध कट्टा एवं कारतूस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि थाना कोतवाली पुलिस टीकमगढ़ द्वारा एक व्यक्ति को अवैध 12 बोर कट्टा एवं कारतूस सहित पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया एवं एसडीओपी टीकमगढ सुश्री प्रिया सिंधी के द्वारा अवैध हथियार लेकर घूमने वाले अपराधियों को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया था, जो आदेश के पालन मे थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीकमगढ़ निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पंवार के दिशा निर्देशन में उनि आकाश रूसिया, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण, अनुराग, आरक्षक दयाचंद्र, हरेन्द्र, पुष्पराज, अनिल पचौरी द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रशान्त उर्फ अनुज बाल्मीकि पिता आत्माराम बाल्मीकि उम्र 28 साल निवासी बाहरकोट मोहल्ला टीकमगढ को एक 12 बोर के देशी कट्टे एवं एक जिंदा राउण्ड सहित पकड़ा गया, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया ।