यातायात जागरुकता दिवस पर पुलिस ने शहर में निकाली जन जागरूकता रैली



गुना [जनकल्याण मेल] यातायात जागरूकता दिवस के अवसर पर पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर एक जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। यह रैली अंबेडकर चौराहे पर गायत्री मंदिर के पास स्थित यातायात थाने से शुरू होकर अम्बेडकर चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार, सुगन चौराहा, जयस्तम्भ चौराहा, तेलघानी चौराहा एवं वापस हनुमान चौराहा होते हुये यातायात थाना पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल कर्मचारी यातायात नियमों प्रति जागरूकता संबंधी तख्तियां लेकर चल रहे थे। साथ ही पुलिस मोबाईल वाहन में लगे पीए सिस्टम के माध्यम से भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिये जन मानस से अपील की गई। रैली में प्रमुख रूप से यातायात थाना थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर, सूबेदार हर्ष यादव, मंसूब अली, सउनि ईश्वर टोप्पो, सउनि भगवान सिंह यादव, केके तिर्की, सउनि जगत सिंह सहित यातायात का समस्त बल शामिल रहा। इसके उपरांत शाम के समय यातायात पुलिस द्वारा शहर में संचालित एनजीओ एवं अन्य जागरूक नगरिकों के साथ शहर के चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभाली गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों प्रोत्साहित करने के लिये उनको गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया।