पंचायत चुनाव: निगरानी बदमाशों की पुलिस ने ली खैर खबर

फरार अपराधियों पर  एसपी प्रशांत खरे ने किया इनाम घोषित 



टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] चुनाव में फैलने वाली दहशत को रोकने और मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक ओर आदतन अपराधियों को तड़ीपार किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर निगरानी सुदा बदमाशों को हिदायत दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने सभी थाना प्रभारियों को इस संबन्ध में सख्त निर्देश जारी किये हैं, जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। अब तक जिले में अनेक अपराधियों को जहां गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर उनके पास से अवैध हथियारों की बरामदगी की जा चुकी है। कोतवाली पुलिस ने इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुये अनेक आदतन अपराधियों को थाना बुलाकर उन्हें हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार के शांति भंग करने या वारदात को अंजाम देने के प्रयास किये गये, तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगरानीशुदा बदमाशों ने भी किसी प्रकार का अपराध न करने और शांतिपूर्ण तरीके से रहने का भरोसा दिया। बताया गया है कि जिले में पंचायत और नगरीय चुनावों को देखते हुए प्रशासन ने आदतन अपराधियों पर सख्ती बढ़ा दी है।

वोटरों को डराया धमकाया,तो खैर नहीं-पवांर

सोमवार रात कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने शहर के निगरानी बदमाशों और आदतन अपराधियों की क्लास लगाई । उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी की तो बख्शा नहीं जाएगा । श्री पवांर ने कहा कि यदि वोटरों को किसी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिये डराया या धमकाया गया, या उन्हें किसी तरह से प्रताडि़त किया जाता है, तो अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही अपराधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी। श्री पवांर ने बताया कि एक ओर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर सहित आसपास के इलाकों में गश्त देकर अवैध शराब की बिक्री करने वालों और जुआ-सट्टा खिलाने वालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव के दौरान शांति बहाली के लिये आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है। श्री पवांर ने कहा कि यदि कहीं भी किसी प्रकार की शांति भंग होने की आशंका नजर आती है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, जिससे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके।

चार अपराधी जिला बदर, इनाम घोषित

जिले में अपराधियों पर नकेल कसे जाने से अनेक अपराधी भूमिगत हो गये हैं, तो कई अपराधी पलायन करने को मजबूर हो गये हैं। चुनाव के मद्देनजर लगातार प्रशासन सख्ती से निबटने में लगा है। बताया गया है कि कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिले के चार अपराधियों को जिला बदर घोषित किया है । इसके अलावा एसपी प्रशांत खरे ने हत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में फ रार तीन आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की है । एसपी प्रशांत खरे की अनुशंसा पर कलेक्टर ने चार आदतन अपराधियों को 1-1 साल के लिए जिला बदर किया है । एसपी दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार दिगौड़ा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर देउखा निवासी सुरेश सिंह घोष, खरोई निवासी गोविंद यादव, देहात थाने के मउघाट निवासी मुकुन्दी पाल और बड़ौराघाट निवासी संतोष यादव को जिला बदर किया गया है । सभी आरोपियों को 1 साल तक जिले की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी है । तीन आरोपियों पर इनाम घोषित एसपी प्रशांत खरे ने धारा 306 और 34 के मामले में फ रार तीन आरोपियों पर इनाम घोषित किया है । पुलिस ने बताया कि थाना दिगौड़ा के फ रार आरोपी थानसिंह पिता आशाराम घोष, ललित पिता थान सिंह घोष और अमित पिता थानसिंह घोष निवासी ग्राम बर्माडांग पर 5.5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है ।