भोपाल [जनकल्याण मेल] नगर निगम भोपाल में संचालित डोर टू डोर कचरा गाड़ी के चालक ने गर्मी से निजात पाने के लिए जुगाड़ का कूलर बनाया है।
बीडीए कालोनी घरौंदा सलैया के रहवासियों का कचरा उठाने वाली गाड़ी क्रमांक MP 04 GB 3277 जोन 18 वार्ड 83 के वाहन चालक अर्जुन करोसिया ने भीषण गर्मी से बचने के लिए गाड़ी में फिकने आये एक प्लास्टिक का डिब्बा और कम्प्यूटर से निकली छोटी मोटर को जुगाडू कतनीक का स्तेमाल करते हुए डिब्बे को कूलरनुमा चारों ओर से काटकर तीन तरफ टाटफट्टी लपेटर डीसी बैटरी से फैन चालू कर दिया। उसमें हर दस पंद्रह मिनट में पानी छिडकते रहने से जुगाड़ का कूलर गाड़ी के केविन को डण्डा बनाये रखता है वही केविन की छत पर खसखस की घास विछा रखी है जो गाड़ी के केविन को ठण्डा बनाये रखती है।
अर्जुन ने बताया कि जबसे इसे लगाया है तब से इस भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। अनेक रहवासी कवाड को कचरे में फेक जाते हैं यदि वह चाहें तो कवाड से जुगाड़ कर कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं।