शुभ विवाहोत्सव की 40 वीं वर्षगांठ पर परम पिता परमात्मा के श्री चरणों में संपूर्ण परिवार के साथ दण्डवत प्रणाम*

 


हमारा वैवाहिक हम सफर*...
हम सबसे पहले अपने *परम पूज्य माता - पिता श्री राधा-कृष्ण जी के श्री चरणों में नमन करते हैं*. जिन्होंने इस संसार सागर के दर्शन कराये। आपने हमारे लिए अनेक कष्ट सहकर पाला - पोसा व लिखना, पढना और अपनों से परिचय कराते हुए सत्य मार्ग पर चलना सिखाया । यथार्थ में हम उनके ऋण को कभी नहीं भूल सकते। हम सब अपने *माता-पिता राधा-कृष्ण के श्री चरणों में बारम्बार प्रणाम करते हैं*
1 मई 1982 के दिन *भारतीय संस्कृति के अनुसार हम जीवन के परिणय बंधन में बंध गए जो *सुरेन्द्र संग संध्या* के रुप में आप सबके बीच जीवन का अर्थ समझ रहे हैं। ईश्वर ने हमें एक पुत्री *अंजना मिश्रा दो पुत्र क्रमशः ओम प्रकाश मिश्रा, लवकुश मिश्रा* जैसी होनहार संतान दी है। जो हम सब परिवार के साथ सफल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
हम अपने माता-पिता की अनुपम कृपा से *परमहंस अवतार श्री श्री 1008 श्री गुरु महाराज जी* के शुभार्शीवाद से पूर्णतः स्वास्थ्य एवं आनंद पूर्बक है।
हमारे ऊपर सदा परम पूज्य *बडे भाई साहब पं राम किशोर मिश्रा एवं भाभी शारदा मिश्रा जी* का हमेशा शुभाशीष रहा है हम आज जो भी है उनके आशीर्वाद से अपने परिवार की नैतिक जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। हमारे *अनुज पं. आनंद स्वरूप मिश्रा* भी सदा हमारा सहयोग प्रदान करते रहते हैं।
भगवान भोलेनाथ की कृपा से यह सफर कैसे निकल गया जिसका हमें आज तक पता ही नहीं चला है। इस समय चक्र में जमीनी स्तर से लेकर भारत की महाशक्तियों से मेरी मुलाकात हुई है। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है, जो आज हमारे मार्ग को सुगम बना रही हैं।

जीवन एक प्रभु राम का दिया हुआ गुलदस्ता है, जितना समझ सको, जितना परोपकार कर सको उसका उतना ही आनंद है।
🌷जय गुरु देव 👏 जय श्री राम 🔔 जय हनुमान 🙏🌷🌹👏
हम अपने पूर्वजों, परिजनों, नाते रिस्तेदारों, परिचितों, मित्रों सहित उन सभी सहयोगी साथियो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं और परम पिता परमात्मा से आराधना करता हूं कि आप सभी से इसी तरह प्रेम ओर स्नेह मिलता रहे। आप सभी को बहुत बहुत बधाई 🌹👏
आप सबका स्नेही
पं. सुरेन्द्र मिश्रा, प्रधान संपादक
दैनिक जनकल्याण मेल
भोपाल - चंदेरी से एक साथ प्रकाशित समाचार पत्र
संपर्क - 9425381277