आज से श्रीराममय हो जायेगी ललितपुर नगरी, जिसमें पधारेंगे देश भर के प्रख्यात संत, नेता और उद्योगपति
ललितपुर [जनकल्याण मेल]
भारत के प्रख्यात संत मुरारी बापू का ललितपुर आगमन शुक्रवार को हो गया। तीस अप्रैल से चौकाबाग में शुरू हो रही श्रीराम कथा से पूरा जनपद श्रीराम मय हो जायेगा। आठ मई तक अनवरत रूप से संचालित हो रही श्रीराम कथा की तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। तैयारियों का जायजा सतुआ बाबा आश्रम बनारस के महामंडलेश्वर संतोष दास जी महाराज ने ललितपुर स्थित श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर के महंत गंगदासजी महाराज व सिद्धपीठ तुवन सरकार के महंत राम लखन दास जी महाराज के साथ लिया। मौके पर पूज्य संतों ने श्री राम कथा व्यास पीठ का बारीकी से निरीक्षण कर कथा सुनने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने और भीषण गर्मी में शीतल हवा और पानी की उपलब्धता पर विशेष बल दिया।
गौरतलब है कि प्रख्यात राष्ट्रीय संत मुरारी बापू का ललितपुर आगमन शुक्रवार को अपराह्न पांच बजे मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन पर बने हेलीपैड क्रमपर हुआ। पूज्य संत मुरारी बापू का ललितपुर में पहली बार 19 फरवरी 2020 को ग्राम मसौरा में हुआ था। जिसके बाद ललितपुर जनपदवासियों द्वारा बापूजी के पास ललितपुर में श्रीरामकथा के आयोजन को लेकर अनुग्रह किया गया था। बापूजी की कथा के लिए महामण्डलेश्वर संतोषदासजी महाराज सतुआ बाबा के विशेष अनुरोध पर अनुमति प्राप्त हुयी। अनुमति मिलने के बाद ललितपुर में मानो हर्षाेल्लास की लहर दौड़ गयी। मानस मर्मज्ञ राष्ट्रीय संत मुरारी बापू के ललितपुर के चौका बाग में श्री राम कथा को सुनने के लिए भारत देश के विभिन्न राज्यों व जनपदों से श्रद्धालुओं का आगमन तो होगा ही, साथ ही व्यापक पैमाने पर धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी लोग आयेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं का आगमन भी ललितपुर नगरी में होगा। शनिवार को श्री राम कथा का शुभारंभ अपराह्न 4.30 बजे से एवं एक मई से प्रतिदिन श्री राम कथा का आयोजन सुबह से अपराह्न तक किया जायेगा। इसके अलावा पूरी कथा समय काल के दौरान सांस्कृतिक आयोजन सांयकालीन बेला में संपन्न होंगे। इस दौरान प्रदीप चौबे, अशोक रावत, राजीव बबेले, वी.के.सरदार, राजेश यादव, ज्योति सिंह लोधी, वीरेन्द्र पुरोहित, मनीष अग्रवाल, कौस्तुभ चौबे, अनूप मोदी, अंतिम जैन, विजय जैन कल्लू, नीरज तिवारी प्रधान,आकाश तिवारी, निखिल तिवारी, राव राजा, राजू शुक्ला, संजू श्रोती, कुन्दन पाल, अमित लखेरा, संजय ताम्रकार, ब्रजेश पंथ, अजय नायक सिंदवाहा, शिवम पस्तोर, शिब्बू राठौर, सुनील सैनी, सुमित रैकवार, संतोष नायक, अमित संज्ञा, नितिन तिवारी, उमेश तिवारी, रिजवान उज्जमा, अंशुल तिवारी, दीपक पाराशर के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
पूज्य संतों ने गुरुद्वारा पहुंचकर की अरदास
शनिवार से शुरू हो रही श्रीराम कथा के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को सतुआ बाबा आश्रम के महामंडलेश्वर संतोष दास जी महाराज, श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर के महन्त गंगादास जी महाराज एवं सिद्धपीठ तुवन सरकार मंदिर के महंत राम लखन दास जी महाराज ने श्री गुरुद्वारा पहुंच कर अरदास की। इस दौरान सतुआ बाबा ने देशवासियों व ललितपुर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में श्री राम कथा के आयोजन में पहुंचकर पूज्य संत मुरारी बापू के श्रीमुख से श्री राम कथा का श्रवण करने का आह्वान किया।