8 और 9 अप्रैल को विदिशा में होगा, पं गंगा प्रसाद पाठक पुण्य स्मरण समारोह

विदिशा [जनकल्याण मेल] देश के विख्यात गायक स्व पं गंगा प्रसाद पाठक के 46 वें दो दिवसीय पुण्य स्मरण समारोह के आरंभ में आज 08-अप्रेल को मध्यप्रदेश सरकार के सर्वौच्च शिखर सम्मान से सम्मानित ग्वालियर घराने के दिग्गज गायक पं सज्जन लाल ब्रम्हभट्ट का न्यास द्वारा सम्मान किया जायेगा | पं गंगा प्रसाद पाठक ललित कला न्यास के स्थानीय विनायक वैंक्वेट हॉल में शाम 7•30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में पं सज्जन लाल ब्रम्ह भट्ट अपना गायन प्रस्तुत करेंगे। पं सज्जन लाल ब्रम्हभट्ट दतिया के पं जानकी प्रसाद जी पखावजी की पखावज वादन परम्परा के विद्वान प्रतिनिधि एवं ग्वालियर घराने की अष्टांग गायकी के मर्मज्ञ कलाकार हैं | नवीन राग ' अनंत कल्याण एवं राग भोगबंध की रचना करने वाले पं सज्जन लाल जी ने तीन पुस्तकें 'चतुरंग.' दुर्लभ ध्रुपद,दुर्लभ बंदिशें, भी लिखी हैं। संगीत जगत में आपके अनेक शिष्य सक्रिय हैं। शासकीय नूतन महाविद्यालय के सेवा निवृत प्राध्यापक पं ब्रम्हभट्ट के निर्देशन में अनेक शिष्य अपना शोधकार्य कर रहे हैं | आपके साथ तबले पर मनोज पाटीदार एवं हारमोनियम पर यशवंत शर्मा संगत करेंगे।

*पल्लवी त्रिवेदी* ,*श्रुति कुशवाह* का काव्यपाठ होगा
इसी कार्यक्रम मे भोपाल की सुश्री पल्लवी त्रिवेदी, ए आई जी पुलिस भोपाल एवम सुश्री श्रुति कुशवाह स्वतंत्र पत्रकार भोपाल का काव्य पाठ  होगा। न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष गोविन्द देवलिया,सचिव सुनील जैन, चक्रवर्ती जैन,भोजराज मोहता, ब्रजकिशोर गोयल,कॉमरेड माधोसिंह, विजय चतुर्वेदी, मनमोहन बंसल, अनंत सिंह,भरत लद्द, सेठ दीपक जैन, अरविंद द्विवेदी,प्रकाश पाठक,अतुल शाह,डॉ गर्ग एवम ,सुदिन श्रीवास्तव ने श्रोताओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया है



|